मुंबई- मुकेश अंबानी को धमकी भरे ईमेल भेजने के मामले में मुंबई पुलिस ने शनिवार को तेलंगाना से एक 19 वर्षीय लड़के को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान गणेश रमेश वनपारधी के रूप में हुई है. आरोपी को 8 नवंबर तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है. मुकेश अंबानी को पांच ईमेल भेजे गए थे, जिसमें उनसे पैसे की मांग की गई थी और नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई थी.
बता दें कि मुकेश अंबानी को कुल मिलाकर पांच ईमेल आए थे जिसमें से उनसे कुल मिलाकर 400 करोड़ रुपये मांगे गए थे. पहला धमकी भरा ईमेल 27 अक्टूबर को भेजा गया था, जिसमें शादाब खान नाम के लड़के ने लिखा, ‘अगर आप (मुकेश अंबानी) हमें 20 करोड़ नहीं देंगे, तो हम आपको मार देंगे. हमारे पास भारत के सबसे बेहतरीन शूटर्स हैं.’ वहीं, इसके बाद उन्हें एक और धमकी भरा ईमेल किया. इसमें पहले ईमेल पर कार्रवाई नहीं करने के लिए उन्हें धमकी दी गई और कहा गया कि अब उन्हें 200 करोड़ रुपये चाहिए.
दूसरे ईमेल में लिखा गया, ‘अगर हमारी मांग नहीं पूरी हुई तो अंबानी के नाम पर डेथ वारंट जारी होगा.’ सोमवार को खबर आई कि रंगदारी मांगने वाले ने अंबानी की ऑफिशियल ईमेल आईडी पर तीसरा ईमेल भेजकर 400 करोड़ रुपये की मांग की है. इसके बाद उन्हें मंगलवार और बुधवार को ऐसे दो और ईमेल मिले. पुलिस ने कहा कि उन्होंने ईमेल के आईपी एड्रेस की जांच की और आरोपी के तेलंगाना में होने का पता चला. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि अपराध में और लोग शामिल थे या नहीं.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)