पटना- पटना में दिनदहाड़े एक 22 वर्षीय महिला सिपाही की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतका का नाम शोभा कुमारी बताया जा रहा है जो जहानाबाद की रहने वाली है. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची है और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है. यह पूरी वारदात कोतवाली थाना क्षेत्र के स्टेशन के पास एक होटल में हुई है. होटल प्रबंधन ने घटना की सूचना कोतवाली थाना पुलिस को दी.
होटल के कर्मचारियों ने पूछ-ताछ में बताया कि जहानाबाद निवासी गजेंद्र ने गुरुवार को होटल का कमरा बुक कराया था. साथ ही उसने बताया था कि शुक्रवार सुबह उसकी पत्नी शोभा आएंगी. शुक्रावर सुबह दोनों खरीददारी करके आये. दोपहर शोभा को गोली मारी दी गई और आरोपी फरार हो गया. कमरे में महिला की खून से लथपथ लाश पड़ी थी. उसे सिर में गोली मारी गई थी. पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है। साथ ही यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि दोनों ने शादी की भी थी या नहीं.
मौके पर पहुंचे कोतवाली डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि हम लोग को जो आधार कार्ड और कागजात मिले हैं उसके अनुसार ये लोग जहानाबाद जिले के रहने वाले हैं. दोनों पति-पत्नी लग रहे हैं, लेकिन क्या मामला है? अभी हम लोग जांच कर रहे हैं. मौके पर एफएसएल की टीम भी पहुंच कर जांच कर रही है. उन्होंने बताया कि घटनास्थल से एक कट्टा बरामद किया गया और पास में रखे एक बैग से भी कट्टा बरामद हुआ है. इस कमरे में कुल दो हथियार बरामद हुए हैं.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
डीएसपी ने बताया कि हथियार लेकर होटल में कैसे आए? यह भी जांच का विषय है. उन्होंने होटल संचालक पर संदेह जताते हुए कहा कि इसमें होटल संचालक भी संदेह के घेरे में हैं. घटना से ढाई घंटे बाद पुलिस को सूचना दी गई. इन सभी बिंदुओं पर होटल संचालक से भी पूछताछ होगी.