रांची- मानसून की विदाई हो चुकी है. नवरात्र प्रारंभ हो चूका है. लोग नवरात्र की तैयारियों में जुट गए हैं. इस बीच मौसम विभाग ने ताजा अपडेट किया है. मौसम विभाग ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ में आये बदलाव के वजह से पहाड़ी राज्यों में फिर से बारिश का दौर शुरू होने की संभावना है. इससे देश में मौसम का मिजाज भी बदलेगा.
15 से 17 अक्टूबर के बीच बिहार, झारखंड, उत्तराखंड, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में बारिश हो सकती है. वहीं, दक्षिणी राज्य तमिलनाडु, कर्नाटक, तेलंगाना के अलावा महाराष्ट्र, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, ओडिशा में मानसून की वापसी के लिए परिस्थितियां काफी अनुकूल बनती नजर आ रही हैं.
अलर्ट करते हुए मौसम विभाग ने बताया कि 13 से 17 अक्टूबर के बीच गिलगित, बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश के होने के आसार है. जबकि 14 से 17 अक्टूबर के बीच पहाड़ी राज्य हिमाचल और उससे सटे पंजाब में भी हल्की से मध्यम बारिश संभव है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)