बक्सर- बिहार के बक्सर जिले में बुधवार की रात बड़ा रेल हादसा हो गया है. दिल्ली से गुवाहाटी जा रही नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस में दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस ट्रेन की सभी 21 बोगियां पटरी से उतर गई. इस हादसे में अब तक 6 लोग की मौत, और लगभग 100 लोगों के घायल होने की खबर है. इस हादसे की सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पुलिस और एनडीआरएफ की टीम पहुंची और बचाव का कार्य शुरू किया गया.
इधर,रेल मंत्रालय ने रेल हादसे की जांच का आदेश दे दिया है। हादसे की जांच के लिए रेलवे बोर्ड की टीम गुरुवार को पटना एयरपोर्ट पहुंची। इस टीम में चीफ कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी जनक कुमार गर्ग समेत रेलवे बोर्ड के अन्य अधिकारी शामिल हैं। रेलवे बोर्ड इन्सफ्रास्टक्चर हेड भी पटना पहुंचे हैं जबकि कोलकाता से भी कई अधिकारी पटना पहुंच गए हैं। जांच टीम पटना एयरपोर्ट से बक्सर में हादसे की जांच के लिए रवाना हो गई है।
बिहार के बक्सर में हुए ट्रेन हादसा में पीएम नरेन्द्र मोदी ने दुख जताया है. और X (ट्विटर) पर लिखा है कि ‘नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के कुछ डिब्बों के पटरी से उतरने के कारण लोगों की मौत से दुखी हूं. शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदनाएं. मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं. अधिकारी सभी प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं.’
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
वहीं, इस मामले में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने रेल हादसे पर दुख जताते हुए उन्होनें सोशल मीडिया हैंडल X (ट्विटर) पर लिखा है कि ‘नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस के बक्सर जिला में पटरी से उतर जाने की सूचना प्राप्त होते ही जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक बक्सर, जिला पुलिस बल भोजपुर, SDRF Bihar, जिलाधिकारी भोजपुर घटनास्थल एवं अस्पताल पहुंच कर बचाव व राहत ऑपरेशन शुरू कर चुके है.’
झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने भी दिल्ली से कामख्या जा रही ट्रेन बक्सर रेल हादसा पर दुख जताते हुए लिखा है कि ‘दिल्ली से कामाख्या जाने वाली नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस के कल रात बिहार में बक्सर के समीप दुर्घटनाग्रस्त होने से 4 लोगों की मृत्यु की दुःखद खबर मिली है. परमात्मा दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुःख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दे.
दुर्घटना में घायल लोगों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ.’
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)