डेस्क- कॉमेडियन कपिल शर्मा, एक्ट्रेस हुमा कुरैशी और हिना खान को ED ने समन भेजा है। PTI ने इसकी जानकारी दी है। इन्हें कब बुलाया गया है, इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है। इसके पहले अभिनेता रणवीर कपूर को भी ED ने समन भेजा है.
बता दें कि ये तीनों दुबई में हुई आलीशान पार्टी में परफॉर्म करने पहुंचे थे. वहीं, कुछ सेलेब्स ने इस ऐप को एंडॉर्स किया था, जिसकी वजह से ईडी के रडार पर वो आ गए हैं. यह ऐप, लोगों को गेमिंग के लिए प्रोत्साहित करता है. इसमें रणबीर कपूर का नाम सामने आ रहा है. इसके अलावा रणबीर कपूर के मामले में नया अपडेट आया है. एक्टर ने ईडी से दो हफ्ते का समय मांगा था, पर एजेंसी ने अबतक तय नहीं किया है कि एक्टर को वह समय देगी या नहीं.
दरअसल, ऑनलाइन बेटिंग ऐप से जुड़े लोगों के खिलाफ ED लगातार कार्रवाई कर रही है। 15 सितंबर को ED ने रायपुर, भोपाल, मुंबई और कोलकाता में 39 स्थानों पर छापेमारी कर सटोरियों के ठिकानों से 417 करोड़ रुपए की अवैध संपत्ति जब्त की थी। इसमें बड़ी तादाद में सोने-चांदी के जेवर और कैश बरामद किया गया था।
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
ईडी के रडार पर इन चार सेलेब्स के अलावा आतिफ असलम, राहत फतेह अली खान, अली असगर, विशाल ददलानी, टाइगर श्रॉफ, नेगा कक्कड़, भारती सिंह, एली अवराम, सनी लियोनी, भाग्यश्री, पल्कित सम्राट, कीर्ति खरबंदा, नुसरत भरूचा और कृष्णा अभिषेक भी हैं.
एप के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर की शादी फरवरी में संयुक्त अरब अमीरात में हुई थी. शादी में 200 करोड़ से ज्यादा का खर्च किया गया था. इस आलीशान शादी का वीडियो भारतीय एजेंसियों के हाथ लगा है. शादी में परफॉर्म करने के लिए जितने भी सेलेब्स बुलाए गए थे, सभी ईडी के रडार पर आ गए हैं. ईडी ने इस संबंध में डिजिटल सबूत जुटाए हैं.