औरंगाबाद- औरंगाबाद के बीडीओ युनुस सलीम बीते 24 घंटे से लापता हैं। आखरीबार उन्हें रेलवे स्टेशन के सीसीटीवी में ट्रेन में चढ़ते देखा गया था। पुलिस उनकी तलाश में जुटी है, लेकिन तमाम कोशिशों के बाद भी अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है।
घटना बुधवार सुबह की है जब 10 बजे घर से ऑफिस के लिए निकले थे। थोड़ी देर ऑफिस में बैठे। इसके बाद वो कहीं निकल गए। उनकी पत्नी बेबी नसरीन ने उनके निजी और सरकारी नंबर पर कॉल किया, लेकिन उनका फोन रिसीव नहीं किया गया। इसके बाद उनकी पत्नी ने पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी।
वही कुछ पास के लोगो ने बताया उन्होंने बीडीओ यूनुस सलीम को ऑटो में बैठकर अनुग्रह नारायण रोड जाते देखा। जानकारी मिलते ही ओबरा थाना की पुलिस ने जब नजदीकी रेलवे स्टेशन अनुग्रह नारायण रोड के सीसीटीवी को खंगाला तब वहां के सीसीटीवी फुटेज में वे नजर आए। वीडियो में बीडीओ युनुस स्टेशन के प्लेटफार्म पर चहलकदमी करते नजर आए। वे किसी ट्रेन का इंतजार कर रहे थे। पुलिस ने जब सभी वीडियो को खंगाला तो अगले फुटेज में वे सासाराम-धनबाद इंटरसिटी ट्रेन के पास किसी से बात करते नजर आए। थोड़ी देर बाद वो ट्रेन पर सवार हो गए।
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
हालांकि, पुलिस ने सासाराम रेलवे स्टेशन का सीसीटीवी फुटेज भी खंगाला मगर वहां उनका कुछ पता नहीं चल पाया। मामले में एसपी स्वप्ना गौतम मेश्राम ने बताया कि उन्होंने अपने अकाउंट से 25 हजार रुपए निकाले थे। अभी तक उन्हें बरामद नहीं किया जा सका है।