गया- पंडित धीरेंद्र शास्त्री गया पहुंचे हैं. लेकिन गया में न तो उनका दिव्य दरबार लगेगा और न ही प्रवचन होगा. बाबा 4 अक्टूबर तक गया में रहेंगे।
दरअसल, बागेश्वर बाबा पूर्वजों का विष्णुपद मंदिर परिसर में तर्पण करेंगे। फिर भगवान श्री हरि विष्णुचरण पर माथा टेकेंगे। इसके बाद वे अक्षयवट और पालन पीठ मां मंगलागौरी का दर्शन करेंगे। पंडित धीरेंद्र शात्री का विश्राम बोधगया में होगा। बाबा धीरेंद्र शास्त्री सम्बोधि रिसोर्ट में रहेंगे।
बताया जा रहा है कि धीरेंद्र शास्त्री ने पितृपक्ष के दौरान दिव्य दरबार और भागवत कथा के लिए अनुमति मांगी थी। लेकिन पितृपक्ष के दौरान उमड़ने वाली तीर्थ यात्रियों की भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने अनुमति नहीं दी। इसके बाद बाबा बागेश्वर धाम सरकार सोशल मीडिया पर आए और कहा कि वे खुद व उनकी टीम के सदस्य 1 अक्टूबर से लेकर 4 अक्टूबर रहेंगे और अपने भक्तों के पूर्वजों का पिंडदान कराएंगे। सूत्रों कहना है कि बाबा बागेश्वरधाम सरकार पितृ पक्ष मेला को देखते हुए वे सामान्य तरीके से आएंगे। हालांकि इस बाबत जिला प्रशासन का कहना है कि उन्हें कोई औपचारिक सूचना नहीं दी गई है।
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)