कोविड-19 और राजस्व से संबंधित अन्य कार्यों में जिला प्रशासन के साथ मिलकर उत्कृष्ट कार्य प्रदर्शन करने वाले पटवारियों को हरियाणा सरकार सम्मानित करेगी। यह सम्मान समारोह 29 मार्च को जींद में आयोजित किया जाएगा। सराहनीय व अच्छे कार्य करने वाले टॉप-50 पटवारियों को एक-एक मोटरसाइकिल व प्रशंसा-पत्र देकर पुरस्कृत किया जाएगा।
उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बताया कि हरियाणा सरकार कर्मचारियों व अधिकारियों को उनके कार्य के अनुसार पुरस्कृत व दंडित करती है। अच्छा काम करने वालों को उचित इनाम दिया जा रहा है, ताकि अन्य लोग उनसे प्रेरणा ले सकें, जबकि गलत काम करने वालों को दंड दिया जा रहा है ताकि उनको सबक मिल सके। उन्होंने कहा कि पिछले दो साल में कोविड महामारी के दौरान कई पटवारियों ने अपनी जिम्मेदारी को बेहतर ढंग से निभाया।
उन्होंने बताया कि प्राकृतिक आपदा ओले, बेमौसमी बारिश, जलभराव आदि के लिए सौंपी गई गिरदावरी को भी समयबद्ध ढंग से करके जिला प्रशासन व राज्य सरकार की कार्यप्रणाली को सुचारू बनाए रखने में उत्कृष्ट योगदान दिया है। सभी जिलों के उपायुक्तों से सराहनीय कार्य करने वाले पटवारियों के नाम की सिफारिश भेजने के निर्देश दिए गए।
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
दुष्यंत चौटाला ने बताया कि हीरो मोटर कॉर्प लिमिटेड कंपनी अपने सीएसआर हेड से 50 मोटरसाइकिल देने की हामी भर दी। इससे पहले सरकार ने प्रदेशभर से पंचायती राज संस्थाओं में विभिन्न पदों पर रहते हुए सराहनीय कार्य करने वाली 100 महिला अचीवर्स को एक-एक स्कूटी भेंटकर सम्मानित किया था।
केंद्र ने जारी की हरियाणा ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर की अधिसूचना, बढ़ेगी विकास की रफ्तार
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बताया कि हरियाणा ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर से राज्य में विकास कार्यों को और अधिक गति मिलेगी। इस ड्रीम प्रोजेक्ट की सक्षम प्राधिकारी ने अपनी रिपोर्ट केंद्र सरकार को सौंप दी है और जिसको स्वीकार कर केंद्र सरकार के रेल मंत्रालय ने भी इस प्रोजेक्ट के लिए अधिसूचना जारी कर दी है।
डिप्टी सीएम ने बताया कि रेल मंत्रालय की इस अधिसूचना से केंद्र सरकार ने जिला सोनीपत में हरियाणा ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर परियोजना के निष्पादन, रखरखाव, प्रबंधन और संचालन के उद्देश्य से भूमि का अधिग्रहण करने की घोषणा कर दी है। प्रदेश में रेल कनेक्टिविटी का विस्तार करने के लिए केएमपी के साथ-साथ 5,618 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से यह विशेष ‘हरियाणा ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर’ बनाया जा रहा है।
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि इससे अलावास करनाल-यमुनानगर रेलवे लाइन और जींद-हांसी रेलवे लाइन स्थापित करने की आरंभिक कार्यवाही की जा रही है। इसके अतिरिक्त, मेट्रो कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए गुरुग्राम में हुडा सिटी सेंटर से रेलवे स्टेशन-सेक्टर-22 साइबर सिटी तक, फरीदाबाद से गुरुग्राम के बीच रेजागला चौक से सेक्टर-21 द्वारका तक और दिल्ली-सोनीपत- पानीपत- करनाल आरआरटीसी कॉरिडोर तक नई मेट्रो परियोजनाएं स्थापित की जाएंगी।