नालंदा- नालंदा में एक तेज रफ्तार वाहन ने पिता-पुत्र को अपनी चपेट में ले लिया जिससे दोनों की मौत हो गई. घटना बिंद थाना क्षेत्र के बेनार-सकसोहरा मुख्य मार्ग स्थित रंजना पेट्रोल पंप के पास हुई है. मृतकों की पहचान बृजेश पांडे उम्र 75 साल और राजेश कुमार उम्र 40 साल के रुप में हुई है. हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
मृतक के रिश्तेदार ने बताया कि हादसे के बाद पिता बृजेश पांडे ने जख्मी हालत में अज्ञात वाहन को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन तब तक वाहन चालक मौके से फरार हो गया था. स्थानीय लोगों ने पिता-पुत्र को बिंद प्राथमिक स्वास्थ केंद्र में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने पिता पुत्र दोनों को मृत घोषित कर दिया.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर बिहारशरीफ सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया. इसके बाद परिजनों को शव सुपुर्द कर दिया गया है. पुलिस ने बताया कि अज्ञात वाहन की पहचान की जा रही है. आवेदन मिलने के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी”
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)