समस्तीपुर- बिहार के समस्तीपुर में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने हत्या, डकैती, लूट और रंगदारी जैसे कई गंभीर मामलों के आरोपी और 25 हजार रुपये के इनामी अपराधी अंकित कुमार उर्फ आरडीएक्स को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है. आरोपी सोशल मीडिया पर गैंग चलाता था.
आरोपी अपराधी समस्तीपुर के कर्पूरीग्राम थाना क्षेत्र के अधारपुर का रहने वाला है. इस पर कई थाने में गंभीर मामले दर्ज हैं. आरडीएक्स के गिरफ्तारी के बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विजय महतो ने बताया कि अंकित कुमार सोशल मीडिया पर ‘आरडीएक्स गैंग’ नाम से एक आपराधिक गिरोह संचालित करता था.
गिरफ्तार आरोपी पहले भी दो बार जेल जा चुका है. वह जिले के टॉप-10 अपराधियों की सूची में शामिल था. हालांकि गिरफ्तारी के समय उसके पास कोई हथियार बरामद नहीं हुआ है. वहीं पुलिस ने इसके द्वारा सोशल मीडिया पर बने RDX पेज को डिलीट करवा दिया है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)