रांची- नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर राहुल-सोनिया पर चार्जशीट होने के बाद आज कांग्रेस ने देशभर में प्रर्दशन किया है. कांग्रेस ED पर सरकार के इशारे पर एक तरफा कार्रवाई का आरोप लगा रही है.
इधर, भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी ने नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर हेमंत सरकार पर कई आरोप लगाए. भाजपा प्रदेश कार्यालय में नेता प्रतिपक्ष और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए कांग्रेस पार्टी पर आरोप लगाया है.
उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस के समर्थन से झारखंड में चल रही हेमंत सरकार ने भी नेशनल हेराल्ड को विज्ञापन देकर झारखंड के गरीबों के पैसे को खूब लुटाया है. बाबूलाल ने कहा करोड़ों के विज्ञापन इवेंट के बाद जारी किए गए. इसके पीछे क्या मकसद है, यह साफ जाहिर होता है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
उन्होंने 13 अगस्त 2023 और 21 जनवरी 2024 को झारखंड सरकार द्वारा मुख्यमंत्री के फोटो सहित छपे विज्ञापन का उल्लेख करते हुए मीडिया से इसकी तहकीकात करने का आग्रह किया.
बाबूलाल मरांडी ने नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी की कार्रवाई को उचित बताते हुए कहा कि करीब 2000 करोड़ की संपत्ति पर कांग्रेस ने गैर कानूनी तरीकों से षड्यंत्र रचकर कब्जा कर लिया है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)