पटना- बिहार पुलिस का क्रूर चेहरा एक बार फिर सामने आया है जहां एक युवक पर जमकर डंडा बरसाया जा रहा है. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. हैरानी की बात है कि आसपास खड़े दो होमगार्ड के जवान भी उसे थप्पड़ और घूसे से पीट रहे हैं.
युवक बीच सकड़ पर नीचे बैठा है और हाथ जोड़ रहा है लेकिन इंस्पेक्टर लाठी से दनादन पीट रहा है. कभी बाल पकड़ कर तो कभी हाथ पकड़ कर पैर और पीठ पर लाठी से मार रहा है.
पिटाई करने के बाद युवक को गाड़ी में बैठाने की कोशिश करता है लेकिन बार-बार युवक गाड़ी से उतर जाता है. मामला कैमूर का बताया जा रहा है और घटना को अंजाम देने वाला कोई और नहीं बल्कि कैमूर पुलिस के मोहनिया थाना के एएसआई प्रभात कुमार बताए जाते हैं.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
कैमूर पुलिस के अनुसार यह ममला मोहनिया थाना क्षेत्र का पाया गया. कैमूर एसपी ने मोहनिया थाना के एएसआई प्रभात कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. इसके साथ ही दोनों होमगार्ड जवान को कर्तव्य से वंचित करने के लिए डीएम को पत्र लिखा गया गया है.
इधर, इस वीडियो को लेकर राजद ने एनडीए सरकार पर निशाना साधा है. सोशल मीडिया एक्स पर घटना का वीडियो शेयर करते हुए राजद ने लिखा है ‘भाजपा नीतीश का राज है!’
हालांकि, अभी तक पता नहीं चल पाया है कि युवक की पिटाई किसलिए की जा रही है. जिसकी पिटाई हुई है, उसकी भी पहचान नहीं हो पायी है. हालांकि पीछे वाली गाड़ी से वीडियो बनाने वाले शख्स बात कर रहा है कि युवक ने पुलिस को रुपया नहीं दिया था. इसलिए पुलिस पदाधिकारी गुस्सा हो गए उनकी पिटाई कर दी.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)