पटना- पवन सिंह से रिश्ते को लेकर अक्षरा सिंह अक्सर पवन सिंह के फैंस के निशाने पर रहती हैं. उनपर भद्दे कमेंट किये जाने की ख़बरें अक्सर सामने आती हैं, हालांकि अक्षरा पूरे हौसले से उनका सामना करती हुई भी नजर आती हैं.
ताज़ा मामला बिहार के आरा से सामने आयी है जहां, भोजपुर जिले के बड़हरा प्रखंड के बखोरापुर गांव में एक स्थानीय व्यवसायी ने 30 मार्च को हिंदू नववर्ष के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन कराया था. जहां अक्षरा सिंह समेत कई भोजपुरी कलाकार भी पहुंचे थे.
उसी दौरान जैसे ही अक्षरा ने मंच पर चढ़कर गाना शुरू किया, वैसे ही भोजपुरी स्टार पवन सिंह के समर्थक फैंस हूटिंग करने लगे. न केवल अभिनेता का नाम लेकर कॉमेंटबाजी की बल्कि अश्लील इशारे भी करने लगे. इसी पर भोजपुरी सिंगर-एक्टर अक्षरा सिंह भड़क गईं और उन लोगों को जमकर खरी-खोटी सुनाई.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
अक्षरा सिंह ने अश्लील कॉमेंट करने वालों को सुनाते हुए कहा कि कुछ लोग जो पीछे बैठे हैं, उनको कीड़ा काट रहा है. उन्होंने खुद को शेरनी बताते हुए कहा कि मुझे हल्के में मत लेना. मैं चुनौती देती हूं कि हिम्मत है तो सामने आकर बोलो. पीछे से तो कुत्ते भी भौंकते हैं और तुम लोगों की गिनती मैं कुत्तों में ही करूंगी.