मोकामा- पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह पर जानलेवा हमला हुआ है. खबर आ रही है कि मोकामा में उन पर सैकड़ों राउंड फायरिंग की गई है. इस हमले में अनंत सिंह बाल-बाल बच गए. घटना की सूचना पर घटनास्थल पर पांच थानों की पुलिस पहुंच गई है.
जानकारी अनुसार, पूर्व विधायक अनंत सिंह आज नौरंगा जलालपुर के दौरे पर थे. नौरंगा जलालपुर गांव में एक दबंग के द्वारा एक घर में ताला लगा दिया गया था. इसी को लेकर पूर्व विधायक अनत सिंह गांव पहुचे थे. जहां अनंत सिंह पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई.
घटना के बाद नौरंगा गांव को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. बाढ़ डीएसपी मौके पर कैंप कर रहे हैं. फिलहाल गांव में भारी तनाव है. बाढ़ डीएसपी राकेश कुमार ने सोनू-मोनू के घर पर ही फायरिंग की बात स्वीकार की. पुलिस ने मौके से तीन खोखा भी बरामद किया है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)