डेस्क- अभिनेता सैफ अली खान हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो गए हैं. कड़ी सुरक्षा के बीच वो घर पहुंचे हैं. 15 जनवरी की रात चाकू से हमले के बाद से सैफ अस्पताल में भर्ती हुए थे. 6 दिन बाद आज वे अपने घर लौट गए हैं.
सैफ अली खान को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद सैफ अली खान व्हाइट शर्ट, ब्लू जीन्स और आंखों पर काला चश्मा लगाए नजर आए. उन्होंने हाथ उठाकर पैपराजी को हेलो भी कहा. इससे पहले उनके हॉस्पिटल से कार में घर जाते हुए वीडियो सामने आया था. इस दौरान सैफ लगातार बात करते दिखाई दे रहे थे.
सेफ्टी को देखते हुए उनके घर के बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. मीडिया और पैपराजी की भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस ने उनके घर के आसपास बैरिकेडिंग कर दी है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद सैफ सतगुरू शरण में अपने अपार्टमेंट में ही शिफ्ट हुए हैं. ये वही अपार्टमेंट है जहां उनपर चाकू से हमला हुआ था.
घटना के बाद से ही सैफ अली खान के घर की सिक्योरिटी भी बढ़ा दी गई है. उनके घर में एक्स्ट्रा सीसीटीवी कैमरा लगाए जा रहे हैं. फिलहाल वायरिंग और डक्ट भी बंद करने का काम किया जा रहा है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)