पटना- बिहार में बर्फीली पछुआ हवाएं चल रही हैं. लिहाजा ठंड चरम पर है. इस बीच पारा और गिरने का अनुमान है। न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट की संभावना है.
उत्तर बिहार के 19 जिलों में घने कोहरे के कारण येलो अलर्ट जारी किया गया है. शेष जिलों में भी कोहरे का असर देखा जा रहा है. पटना, गया, भागलपुर और पूर्णिया जैसे शहर घने कोहरे की चपेट में रहेंगे. बुधवार से पछुआ हवाओं का प्रभाव बढ़ने की संभावना है, जिससे तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट हो सकती है.
पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक कुमार गौरव के अनुसार देर रात से बिहार के कई जिलों में बेहद घना कोहरा छाया हुआ है. बुधवार की सुबह का हाल भी कुछ ऐसा ही रहेगा. बुधवार से पछुआ हवा चलने की संभावना है. इस वजह से तापमान में गिरावट होने का अनुमान लगाया गया है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)