यूपी- कानपुर पुलिस ने न्यू ईयर पर लोगों को सावधान रहने को कहा है. पुलिस के मुताबिक़ नए साल के शुभकामनाओं के जरिए लोगों को शिकार बनाने की तैयारी की गई है. ये तैयारी साइबर ठगों की और से है. इधर आप मैसेज खोलेंगे उधर अकाउंट खाली.
दरअसल, कानपुर पुलिस ने नई एडवायजरी जारी करते हुए लोगों को नए साल पर शुभकामना संदेश वाले मैसेज से होशियार रहने को कहा है. बताया जा रहा है कि साइबर ठगों की पहुंच अब दूर वियतनाम के वेबसाइट डेवलपर से हो रही है जो एपीके फाइल और ऐप तैयार करा रहे हैं.
इस ऐप के सहारे लोगों को शुभकामनाएं संदेश नए साल पर भेजा जा रहा है. साइबर ठग वियतनाम से इस तरह के एप और फ़ाइल डेवलेप करवा रहे हैं. इसे बनवाने में महज दस हज़ार रुपये का खर्च आता है और इसके जरिए ठग लोगों के खाते खाली कर रहे हैं.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
जब साइबर ठग आपको एपीके फाइल के माध्यम से कोई संदेश भेजेगा और उसके लिए ऐप को डाउनलोग करने का लिंक मोबाइल पर दिखेगा. जैसे आपने उस लिंक पर क्लिक किया आप ठगों की रडार में आ जाएंगे. इधर आप मैसेज पढ़ रहे होंगे और उधर साइबर ठग आपका अकाउंट खाली कर देंगे.
साइबर एक्सपर्ट्स की माने तो अगर आपके पास ऐसा ऐप या संदेश आता है तो आप उसे इंस्टॉल न करें और अगर धोखे से इंस्टॉल होने लगे तो तुरंत उसे अनइंस्टाल कर दें या फौरन मोबाइल फ़ोन स्विच ऑफ कर दें.
यही नहीं आप अपने मोबाइल डाटा को भी बंद करके इससे बच सकते हैं. इस बारे में जानकारी देते हुए एडीसीपी क्राइम एंड साइबर सेल मनीष सोनकर ने कहा कि नए साल में ऐसे संदेश आ सकते हैं ऐसे में लोगों को सावधान रहने की ज़रूरत है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)