रांची- स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने मीडिया पर हमला बोला है. अपने सोशल मीडिया पोस्ट में आगे लिखा कि अब मैं मीडिया में बयान नहीं दूंगा, जिसको बुरा लगता है लगे, जिसको अच्छा लगता है लगे.
उन्होंने कहा है कि कुछ लोग छल कपट करके, मीडिया का सहारा लेकर मेरी छवि को धूमिल करने का प्रयास करते हैं. ये लोग अब तो बाज आये. इरफ़ान अंसारी ने कहा कि काफी मेहनत से जनता के दिलों में जगह बनायी है. इससे हमें दूर नहीं कर सकते हैं.
इरफान ने कहा है कि ऐसे लोगों को समय रहते ही पहचान लेना चाहिए और उनसे दूरी बनाकर रखना चाहिए. जानबूझ कर मीडिया को मेरे आवास में भेजकर मेरी छवि को खराब करते हैं. कभी कभी मीडिया की बेबसी मुझे देखी नहीं जाती.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
इरफान ने आगे लिखा है कि यह सोचकर बयान देता हूं कि उनकी दुकानदारी चले. लेकिन ये लोग बयान में भी जात-पात को डालकर मेरी छवि खराब करते हैं. कुछ लोग अपना टीआरपी बढ़ाते हैं तो कुछ लोग मुझे नीचा दिखाते हैं.
इरफान ने कहा है कि मुझे राहुल गांधी, हेमंत सोरेन और गुलाम अहमद मीर से कोई अलग नहीं कर सकता. मैंने पहले भी इनका नाम रौशन किया है. आगे भी करता रहूंगा. संभल कर चलना मेरी जवाबदेही है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)