रांची- प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू हो रहे महाकुंभ को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को आमंत्रण भेजा है. उत्तर प्रदेश के शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय और कारागार मंत्री सुरेश राही ने मंगलवार को मुख्य़मंत्री हेमंत सोरेन से कांके स्थित आवासीय कार्यालय में मुलाकात की.
इस दौरान सीएम हेमंत सोरेन को महाकुंभ में आने का न्योता दिया. इस दौरान मुख्यमंत्री को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की ओर से महाकुंभ का प्रतीक चिन्ह और पवित्र गंगाजल भी भेंट किया.
बता दें कि प्रयागराज में महाकुंभ 13 जनवरी से 26 फरवरी तक लगेगा. इसे लेकर उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा सभी राज्यों के मुख्यमंत्री को आमंत्रित किया जा रहा है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
धार्मिक मान्यताओं और आस्था से भरा महाकुंभ प्रमुख रूप से चार पवित्र स्थलों- प्रयागराज, नासिक, उज्जैन और हरिद्वार में लगता है. इस अवसर पर साधु-संतों और श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटती है.
मान्यता के अनुसार, महाकुंभ में गंगा, यमुना और सरस्वती के संगम में स्नान करने से व्यक्ति को अपने जीवन के पापों से मुक्ति मिलती है और मोक्ष की प्राप्ति होती है.
इसके साथ ही, यह आत्मा और शरीर की शुद्धि का भी मार्ग माना जाता है. महाकुंभ में शाही स्नान का खास महत्व है. प्रयागराज में लगनेवाला महाकुंभ में पहला शाही स्नान 14 जनवरी को है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)