पटना- यातायात नियमों के उल्लंघन किये जाने के मामले में पटना यातायात पुलिस द्वारा पिछले 6 माह में बार-बार यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 5691 लोगों का लाइसेंस निलंबित करने की अनुशंसा की गई है. साथ ही 133 लोगों का लाइसेंस रद्द करने के लिए जिला परिवहन पदाधिकारी पटना को प्रस्ताव भेजा गया है.
ट्रैफिक एसपी अपराजित लोहान ने बताया है कि अब तक समन की कार्रवाई कई बार की जा चुकी है. नोटिस भेजने के बाद अगर यातायात नियम का उल्लंघन करते हैं और बार-बार चालन करता है तो आपराधिक मामले भी दर्ज हो सकते हैं.
उन्होंने साफ तौर पर कहा कि यातायात नियम का बार-बार उल्लंघन करने वाले व्यक्ति अगर नहीं सुधरेंगे तो इसी तरह की कार्रवाई की जाएगी. लाइसेंस रद्द करने के साथ-साथ गाड़ी का रजिस्ट्रेशन भी रद्द किया जा सकता है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)