रांची- सीएम हेमंत सोरेन ने कह है कि अगर हमारी सरकार आती है तो झारखण्ड के सर्वोच्च पुरस्कार का नाम भगवान बिरसा मुंडा, भगवान सिदो-कान्हू के नाम पर होगा. अबुआ सरकार की पहली कैबिनेट का यह पहला फैसला होगा.
हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा कि वाजपेयी सरकार ने हमारे वृहद झारखंड के अधिकारों को रौंदा. वृहद झारखंड को अलग अलग टुकड़ों में अन्य राज्य में रहने दिया. अब भाजपा झारखंड को टुकड़े टुकड़े करना चाहती है. भाजपा सासंद संसद में बयान देते है कि संथाल को अलग कर देंगे.
उन्होंने आगे लिखा उड़ीसा के मुख्यमंत्री को सरायकेला खरसावां उड़ीसा में चाहिए. पर झामुमो और मेरे ख़ून का एक-एक कतरा तब तक इनसे लड़ेगा, जब तक ये हार नहीं जाते. झारखंड एक था, एक है और एक रहेगा. राज्य की मंईयां ने तानाशाहों के ख़िलाफ़ उलगुलान का आह्वान कर दिया है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)