डेस्क- महाराष्ट्र के दरियापुर विधानसभा क्षेत्र के खल्लार गांव में पूर्व सांसद नवनीत राणा की एक सभा में बीती रात जमकर बवाल हुआ. इस दौरान युवकों के एक समूह ने नवनीत राणा पर कुर्सी फेंक कर हमला करने की कोशिश की. हालांकि, इस हमले में वह बाल-बाल बच गईं.
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने हमला करने का प्रयास करने वाले युवक के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया. पूर्व सांसद नवनीत राणा की प्रचार सभा में कुर्सियां फेंककर हमला करने के मामले में पुलिस ने आधी रात को करीब 25 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया.
हमले को लेकर नवनीत राणा ने कई आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा, खल्लार में चुनावी रैली के दौरान जो घटना घटी, वह निंदनीय है. एक खास समुदाय के युवकों द्वारा मुझ पर हमला करने की कोशिश निंदनीय है. मैं ऐसे कायराना हमले से नहीं डरती.’
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
नवनीत राणा ने कहा, ‘मैं अपना अभियान जारी रखूंगी.’ राणा ने आगे कहा, ‘हमारी प्रचार रैली शांतिपूर्ण तरीके से चल रही थी. युवक गंदी-गंदी धमकियां दे रहे थे. युवकों ने जान से मारने की धमकी दी. कुर्सियां फेंकने से सुरक्षा गार्ड घायल हो गए. मेरी सुरक्षा के लिए छह बॉडी गार्ड, तीन-चार पीए खड़े थे. युवकों ने उन पर थूका. उन्हें गिरफ्तार किया जाना चाहिए.’
बता दें नवनीत राणा, अरुण बुंदिले के प्रचार के लिए रात्रि करीब डेढ़ बजे जनसभा को संबोधित करने पहुंचीं थी जहां यह हंगामा हुआ. नवनीत ने आरोप लगाया कि सभा शुरू होने के बाद राणा के बोलने के दौरान वहां मौजूद 30 से 40 युवकों ने चिल्लाना और कुछ भद्दे इशारे भी शुरू किया. इस दौरान कुर्सी लगने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. इस पूरी घटना से गांव में तनाव का माहौल बन गया है.