यूपी- सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा. अखिलेश यादव ने कहा कि उपचुनाव पहले 13 नवंबर को होने थे, इस दौरान दूसरे प्रदेशों में रहने वाले हमारे लोग बड़ी संख्या में लोग त्योहार मनाने के लिए पहुंचे. ऐसे में त्योहार के समय घर पहुंचे इन लोगों के मन को देखकर बीजेपी ने चुनाव की तारीख बदल दी.
सीएम योगी आदित्यनाथ पर तंज कसते हुए कहा अखिलेश यादव ने कहा कि जो कहते थे कि किसान की आय दोगुनी कर देंगे, वे आज डीएपी की बोरी नहीं दे पा रहे हैं. किसानों को खाद बीज उपलब्ध नहीं करा पा रहे हैं.” उन्होंने कहा, “जिस तरह से महंगाई बढ़ी है, उसके मुताबिक हमारे किसान भाई हिसाब किताब लगाता है तो खेती बाड़ी घाटे का सौदा साबित होती है.”
अखिलेश यादव ने आगे कहा, “आज की महंगाई में सरकार को सस्ता डीजल, खाद और कीटनाशक दवाई का सरकार को इंतजाम करना चाहिए था.” उन्होंने कहा, “सरकार को कम से कम ऐसा इंतजाम करती कि अगर किसी की पैदावार ज्यादा हो जाती है, तो उसकी मदद नहीं करते हैं. ”
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि महाराष्ट्र चुनाव के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की कुर्सी छिन जाएगी. उन्होंने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री समाज में अंदर ही अंदर बारूद बिछा रहे हैं, लेकिन उनके नीचे सुरंग खुद रही है. यह जो बारूद बिछा रहे हैं, वे इसलिए बिछा रहे हैं क्योंकि उनकी कुर्सी खतरे में है.
वहीँ, कांग्रेस के साथ गठबंधन को मजबूत बताते हुए अखिलेश ने 9 में से 9 सीटों पर जीत का दावा किया. इसके अलावा उन्होंने पत्रकारों पर हमलों के लिए बीजेपी सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए पत्रकारों की सुरक्षा की मांग की.