पटना- PM नरेंद्र मोदी दरभंगा एम्स के शिलान्यास के लिए बुधवार को दरभंगा पहुंचे. यहां उन्होंने राज्य के दूसरे एम्स का शिलान्यास किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहे, लेकिन समारोह के दौरान कुछ ऐसा हुआ कि हर कोई देख कर हैरान हो गया.
सीएम नीतीश कुमार एक बार फिर दरभंगा में पीएम मोदी के पैर छूने के लिए झुक गए थे, लेकिन प्रधानमंत्री ने उन्हें ऐसा करने से तुरंत हाथ पकड़ कर रोक लिया. हालांकि यह पहली बार नहीं है, जब सीएम नीतीश ने सार्वजनिक मंचों पर प्रधानमंत्री के पैर छुए हों.
इस घटना पर तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश पर निशाना साधा. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कटाक्ष करते हुए कहा कि इसमें कौन बड़ी बात है. आज कल सीएम हर किसी का पैर पकड़ रहे हैं. सीएम अधिकारी का पैर पकड़ लेते हैं तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पैर पकड़ लिया तो कौन सी बड़ी बात है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
वहीं, तेजस्वी यादव से दरभंगा में एम्स के शिलान्यस होने की खबर पर प्रधानमंत्री के उस बयान पर चुटकी ली जिसमें उन्होंने कहा था कि दरभंगा में एम्स बनवाया है. तेजस्वी ने पूछा कि अब किस चीज का शिलान्यास कर रहे हैं, दरभंगा में तो पहले ही एम्स बन चुका है.
इसके बाद तेजस्वी ने शिलान्यस में हुई देरी को लेकर भाजपा पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि दरभंगा एम्स जहां पर बन रहा है वह जमीन महागठबंधन की सरकार के समय में मुहैया करवायी गयी थी.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)