पटना- बिहार उपचुनाव में चार विधानसभा क्षेत्रों रामगढ़ तरारी, इमामगंज और बेलागंज में मतदान शांतिपूर्वक समाप्त हो गया. इस बात की जानकारी बिहार पुलिस मुख्यालय ने दी है.
04 विधानसभा उप-चुनाव के लिए करीब 7,000 सुरक्षा बलों और 2,550 गृहरक्षकों की तैनाती की गई थी. सुरक्षा बलों में अर्द्धसैनिक बल, बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस और जिला बल शामिल थे. इसके साथ हीं अश्वारोही दल और बम निरोधक दस्ते की भी प्रतिनियुक्ति की गई थी.
बिहार उपचुनाव की चारों सीटों में से सबसे अधिक रामगढ़ में 58.68 प्रतिशत, दूसरे नंबर पर बेलागंज 52.10% तीसरे नंबर पर इमामगंज में 51.68 प्रतिशत और चौथे नंबर पर तरारी विधानसभा में 50.10% मतदान हुए हैं.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
बता दें कि बेलागंज के डढ़वा गांव में बूथ बहिष्कार था. बूथ संख्या 24 पर 650 के करीब मतदाता हैं, लेकिन यहां के ग्रामीणों ने पूरी तरह से वोट का बहिष्कार कर दिया था.
सूचना के बाद गया के डीएम डॉक्टर त्याग राजन एसएम मौके पर पहुंचे. लोगों को काफी समझाया और आश्वासन दिया कि इसके बाद 12 बजे से वोटिंग शुरू हुई. लोगों का कहना है कि यहां कई दशकों से पुलिया, सड़क, आंगनबाड़ी, विद्यालय की समस्या है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)