रांची- झारखंड विधानसभा चुनाव में पहले चरण का मतदान खत्म हो गया है. भारत निर्वाचन आयोग के मुताबिक, शाम 5 बजे तक 64.86 फीसदी वोटिंग हुई है.
झारखंड के 15 जिलों की 43 विधानसभा सीटों पर आज मतदान किया गया है.
पहले चरण में 1.37 करोड़ मतदाताओं ने 73 महिला और एक किन्नर समेत 683 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला किया है. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक सबसे ज्यादा घाटशिला में मतदान हुआ है.
पलामू में दोपहर एक बजे तक 44 फीसदी मतदान हुआ है. सबसे अधिक वोटिंग पांकी विधानसभा में 44.77 फीसदी हुआ. डालटनगंज में 43.23, विश्रामपुर में 43.98, छतरपुर में 44.69, हुस्सैनाबाद में 43.53 फीसदी मतदान हुआ.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
वहीं पूर्वी सिंहभूम की बात करें तो 44.88 फीसदी मतदान हुआ है. सबसे अधिक वोटिंग घाटशिला में 53.87 फीसदी, बहरागोड़ा में 53.86, पोटका में 47.27 फीसदी, जुगसलाई में 47.70 फीसदी, जमशेदपुर पूर्वी, 36.92, जमशेदपुर पश्चिम में 35.93 फीसदी मतदान हुआ है.
झारखंड विधानसभा के नक्सल प्रभावित इलाकों में भी मतदान को लेकर जबरदस्त वोटिंग देखने को मिली है. इसका सबसे बड़ा उदाहरण रांची के तमाड़ स्थित आरहंगा पोलिंग स्टेशन है. यहां मतदाताओं के चेहरे पर काफी खुशी देखी गई.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)