पटना- उपेंद्र कुशवाहा ने आरजेडी पर हमला करते हुए कहा कि राजद की स्थिति क्या है, यह तो पता चल ही गया है. लालू यादव बीमार हैं और उस हालत में भी उन्हें चुनाव प्रचार के लिए जाना पड़ रहा है.
दो तीन मिनट के भाषण के लिए पार्टी उन्हे उस हालात में क्यों ले जा रही है, ये भी जनता जानती है. लालू यादव को ले जाकर कितना भी चुनाव प्रचार करवा लें, कोई फायदा बिहार में नहीं होने वाला है.
वहीं, उपेंद्र कुशवाहा से जब सवाल किया गया कि तेजस्वी यादव कह रहे हैं कि नीतीश बिहार के सांप्रदायिक ताकतों को बढ़ावा दे रहे हैं, इसको लेकर उन्होंने बड़ा बयान दिया और कहा कि तेजस्वी यादव से नीतीश कुमार को सर्टिफिकेट लेने की जरूरत नहीं है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
नीतीश कुमार सर से पांव तक समाजवादी हैं और उस हिसाब से काम कर रहे हैं. अगर कोई नीतीश पर ऐसे आरोप लगा रहा है तो वह हर तरह से दिवालिया है.
गौरतलब है कि सोमवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा था कि सीएम नीति और नियम सबकुछ को कुर्सी के लिए ताक पर रख रहे हैं. बिहार में सांप्रदायिकता को नीतीश कुमार मजबूत करने में लगे हैं. नीतीश बापू का नाम लेते हैं और गोडसे को दिल में समाकर रखते हैं. सिर्फ नाम लेने से नहीं चलता है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)