रांची- अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती आज चुनाव प्रचार के लिए झारखण्ड के धनबाद पहुंचे थे. यहां उन्होंने भाजपा उम्मीदवार अपर्णा सेनगुप्ता के सपोर्ट में एक चुनावी सभा को सम्बोधित किया.
बाद में मिथुन ने एक संवाददाता सम्मलेन को भी संबोधित किया. प्रेस वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि मुझे राजनीति नहीं आती, हम मनुष्य नीति करते हैं. केंद्र ने मुझे यहां भेजा है और विश्वास है कि जनता विकास करने वाली भाजपा का साथ देगी.
उन्होंने झारखंड में भाजपा की सरकार बनने का भी दावा किया. कहा कि यहां के लोग परिवर्तन चाह रहे हैं. उन्होंने कहा कि फिल्म मृगया ने उन्हें पूरी दुनिया में पहचान दिलाई. बता दें इस फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती ने आदिवासी धिनुआ का किरदार निभाया था.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
मिथुन चक्रवर्ती ने कहा कि बंगाल में भी घुसपैठ हो रहा है. मैं खुद इसका विरोध करूंगा. लेकिन यदि कोई लीगल रूप से आता है तो वह बिल्कुल आए. घुसपैठ गलत है. उन्होंने कहा कि बंगाल में हिंदुओं को मारा जा रहा है.
आमजन वोट देना चाहते हैं,लेकिन डर से वोट नहीं देते हैं. फिर कहा कि बंगाल में 35 फीसदी हिंदु डर से वोट नहीं देते हैं. वे इसलिए डरे रहते हैं कि वोट देने जाएंगे तो उनके साथ गलत हो जाएगा.
वहीं, पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी द्वारा मिथुन चक्रवर्ती को धमकी दिए जाने और माफी मांगने के सवाल पर कहा कि मैं क्यों माफी मांगू. मैंने कुछ गलत नहीं कहा तो माफी मांगने का सवाल कहां उठता है. मेरे बयान वाले वीडियो को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)