पटना- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हमने मुसलमानों के लिए काफी काम किया है जबकि विपक्ष ने उन्हें सिर्फ वोट के लिए इस्तेमाल किया है. उन्होंने मुसलमानों से अपील करते हुए कहा, ‘मुसलमानों को इधर-उधर नहीं जाना चाहिए.
नीतीश कुमार ने कहा, ‘चाहे हिंदू हो, मुस्लिम हो, अपर कास्ट हो, पिछड़ा हो, अति पिछड़ा हो, दलित हो, महादलित हो सभी के लिए हमने काम किया है. मुसलमान समुदाय के लिए हमने काफी काम किया है. मदरसों को सरकारी मान्यता दी गई. मदरसों के शिक्षकों को वही सैलरी दी जो सरकारी शिक्षक को दी जाती है.’
नीतीश कुमार शनिवार को बिहार के आरा में बोल रहे थे. उन्होंने कहा, मुसलमान विपक्ष के चक्कर में न पड़े. हम जब तक हैं हिंदू हो, मुस्लिम हो, अपर कास्ट हो, पिछड़ा हो, अति पिछड़ा हो, दलित हो, महादलित हो सभी की सेवा करते रहेंगे.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
बिहार की पूर्ववर्ती सरकारों पर निशाना साधते हुए नीतीश ने कहा, ‘1989 में भागलपुर में हिंदू-मुस्लिम दंगा हुआ था, कुछ नहीं किया. हम लोग तो 2005 में आए. हमने जांच कराई, जो गड़बड़ थे उनके खिलाफ कार्रवाई हुई.’ उन्होंने कहा कि हमने महिला सशक्तिकरण पर भी काफी जोर दिया.