यूपी- उत्तर प्रदेश के इटावा जिले से एक वीडियो वायरल हुआ है, जहां थाने में दारोगा एक युवक को बेल्ट से पीट रहा है. बताया जा रहा है कि यह मामला दो महीने पुराना है और जांच के बाद संबंधित दारोगा को लाइन हाजिर कर दिया गया.
पुलिस ने बताया कि यह वीडियो 9 सितंबर 2024 का है, जब बकेवर क्षेत्र के निवासी शैलेंद्र कुमार मिश्रा ने थाने में अपने बेटे मयंक मिश्रा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी.
शिकायत में आरोप था कि मयंक शराब के नशे में अपने पिता और बहन के साथ मारपीट और गाली-गलौज करता है और जान से मारने की धमकी भी देता है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
इस पर पुलिस ने मयंक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर उसे हिरासत में लिया था. वायरल वीडियो में दरोगा जगदीश भाटी द्वारा चौकी में युवक को पीटते हुए देखा गया है, जिससे पुलिस की थर्ड डिग्री का मामला सामने आया.
घटना के सामने आने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मचा. एसएसपी) संजय कुमार ने बताया कि वीडियो के संबंध में सीओ भरथना के माध्यम से जांच कराई गई है.
जांच के बाद दारोगा को तत्काल लाइन हाजिर कर दिया गया. उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जा रही है. एसएसपी ने कहा कि इस तरह की घटना को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)