डेस्क- देश के 50वें मुख्य न्यायाधीश जस्टिस डी. वाई. चंद्रचूड़ 10 नवंबर को रिटायर हो जाएंगे. आखिरी कार्य दिवस पर शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में उनके लिए विदाई समारोह आयोजित किया गया. इस दौरा CJI ने अपने परिवार, माता-पिता, निजी जिंदगी के साथ ही करियर से जुड़ी कई महत्वपूर्ण बातें शेयर कीं और अपने अनुभव भी सुनाए.
सीजेआई चंद्रचूड़ ने कहा कि जब मैं यंग था तो सुप्रीम कोर्ट आया करता था और कोर्ट और यहां लगी दो तस्वीरों को देखा करता था. उन्होंने यह भी कहा, ‘मैं रात को सोच रहा था कि दोपहर 2 बजे कोर्ट खाली हो जाएगा और मैं खुद को स्क्रीन पर देखूंगा.’
उन्होंने कहा, ‘हम जज के रूप में जटिल विषयों पर निर्णय देते हैं, लेकिन हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि हमारे फैसलों का आम नागरिकों की जिंदगी पर क्या असर होता है.’ उन्होंने उन लोगों से माफी भी मांगी, जिन्हें अनजाने में उनकी किसी बात से ठेस पहुंची हो.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
इस दौरान एडवोकेट कपिल सिब्बल ने सीजेआई चंद्रचूड़ को असीम धैर्यवान व्यक्ति बताया और कहा, ‘मैंने ऐसे जज नहीं देखे हैं जिनका पेशंस लिमिटलेस हो, लेकिन आप में है. आप हमेशा मुस्कुराते रहने वाले जस्टिस चंद्रचूड़ हैं.’ इस दौरान अभिषेक मनु सिंघवी ने भी जस्टिस चंद्रचूड़ के धैर्य की सराहना की.
अभिषेक मनु सिंघवी ने इस दौरान मजाक करते हुए जस्टिस चंद्रचूड़ से उनकी युवावस्था बरकरार रहने का सीक्रेट भी पूछा. एडवोकेट सिंघवी ने कहा, ‘हर कोई कहता है कि आप हमेशा जवान दिखते हैं और आपका ये युवा रूप हमें बुजुर्ग होने का एहसास करवाता है. तो आप बताइए कि इसके पीछे का क्या सीक्रेट है?’
सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने भी जस्टिस चंद्रचूड़ की खूब सराहना की और उनकी इंटेलीजेंस और इंपार्शियल बिहेवियर की भी खूब तारीफ की. उन्होंने कहा कि जस्टिस चंद्रचूड़ ने हमेशा फैसला सुनाते वक्त पूर्ण निष्पक्षता बरती है और इसकी तारीफ जरूर की जानी चाहिए.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)