पटना- आज छठ महापर्व का तीसरा दिन है. अब से थोड़ी ही देर में डूबते सूरज को अर्घ्य दिया जाएगा,. आज अस्ताचलगामी सूर्य देव को अर्घ्य अर्पित करने की परंपरा है. बिहार की राजधानी पटना और आसपास के क्षेत्रों के गंगा घाटों पर भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है. घाट पर छठ के गीत से माहौल भक्तिमय हो गया है.
चार दिवसीय छठ व्रत बीते मंगलवार को नहाय खाय के साथ शुरू हो गया था. आज छठ का तीसरा दिन है. इस दिन डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है. डूबते सूर्य को अर्घ्य देने से पहले छठ व्रती खरना के बाद 36 घंटे का निर्जला व्रत रखते हैं और तीसरे दिन शाम को डूबते सूर्य की ओर खड़े होकर अर्घ्य देते हैं.
व्रती सूर्य के अस्त होने तक पूजा-अर्चना में लीन रहते हैं. सूर्य अस्त होने के बाद लोग अपने घर लौट जाते हैं और फिर चौथे दिन उगते सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा. छठ व्रती घाट के अलावा अपने अपार्टमेंट या घर की छत पर भी अर्घ्य देते हैं, जिसकी पूरी तैयारी में काफी स्वच्छता बरती जाती है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
घाटों पर भी प्रशासन ओर से पूरी तैयारी की गई है. पटना में पहली बार सभी घाटों पर प्रवेश के लिए साफ-सफाई गेट बनाए गए हैं. साथ ही घाटों पर आकर्षक फूलों और लाइटिंग से विशेष सजावट की गई है. बिहार के हर घर में छठ माई के गीत गूंज रहे हैं. घाटों पर पूरी तरह भक्ति का माहौल देखने को मिल रहा है.