पटना- बिहार की मशहूर लोक गायिका शारदा सिन्हा का निधन मंगलवार की रात दिल्ली AIIMS में हो गया. उन्होंने 72 साल की उम्र में अंतिम सांस लीं. आज उनका पार्थिव शरीर पटना लाया गया है.
दोपहर के बाद पटना में पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा. पद्मभूषण शारदा सिन्हा पिछले कुछ दिनों से बीमार थी. 22 अक्टूबर से उनका दिल्ली स्थित एम्स में इलाज चल रहा था.
पटना के राजेंद्र नगर स्थित आवास पर शारदा सिन्हा के पार्थिव शरीर को रखा गया है जहां सीएम नीतीश कुमार सहित कई नेताओं और लोगों ने श्रद्धांजलि दी. शारदा सिन्हा का कल सुबह 8 बजे गुलबी घाट पर राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा गुरुवार शाम शारदा सिन्हा के राजेन्द्र नगर स्थित घर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. बता दें कि लगभग डेढ़ माह पहले ही शारदा सिन्हा के पति का भी निधन हुआ था.