बिहार- सारण जिले में एक बेकाबू हाथी ने एक व्यक्ति की जान ले ली. हाथी ने युवक को सूंड में लपेटकर पटक दिया. जिसके कारण उस व्यक्ति की मौत हो गई. इस घटना के बाद जहां मौके पर भगदड़ मच गई वहीँ, मृतक के परिवार में कोहराम मच गया. हाथी ने कई घरों के करकट के शेड को भी ध्वस्त कर दिया है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि एकमा थाना क्षेत्र के भुईली गांव में अखाड़ा जुलूस चल रहा था. जुलूस में शामिल एक हाथी अचानक बेकाबू हो गया और उपद्रव करने के बाद एक व्यक्ति को पटक दिया. जिस वजह से वह गंभीर रूप से घायल हो गया.
सदर अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में उसकी मौत हो गई. वहीं, महावत हाथी को कंट्रोल करने में लगा रहा लेकिन शाम होते-होते हाथी महावत और उसके ऊपर बैठे दो बच्चों को लेकर चंवर में गायब हो गया, जिसकी खोजबीन की जा रही है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
हाथी के चंवर में प्रवेश करने के बाद चंवर में अंधेरा और खरपतवार होने के कारण कहीं नजर नहीं आ रहा है. वहीं वन विभाग के अधिकारियों को इसकी सूचना दे दी गई है.
इस मामले में वनपाल अखिलेश्वर सिंह ने बताया कि पटना से ट्रेंकुलाइज करने वाले टीम के एकमा पहुंचने की संभावना है. फिलहाल हाथी की खोजबीन जारी है. हाथी के ऊपर बैठे दो बच्चों के घर वालों में रोना-पीटना लग गया है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)