रांची- रांची में एक मोबाइल टावर में आग लग गई, जिससे कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई. समय पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया. इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
जानकारी अनुसार, रांची के अल्बर्ट एक्का चौक के पास स्थित राम कृष्ण अपार्टमेंट में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब अपार्टमेंट की छत पर लगे मोबाइल टावर में अचानक आग लग गई. टावर में आग लगने के कारण आसपास के घरों पर चिंगारियां गिरने लगीं. जिसके बाद हर तरफ अफरा-तफरी मच गई.
मामले की सूचना सबसे पहले फायर ब्रिगेड और फिर थाने को दी गई. मौजूद लोगों ने भी अपार्टमेंट की बिजली काटकर आग पर काबू पाना शुरू कर दिया. इसी बीच फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और आग पर काबू पा लिया. बताया गया कि आग से सिर्फ मोबाइल टावर को नुकसान पहुंचा है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)