पटना- बिहार के आरा में रविवार की अहले सुबह पूजा पंडाल के पास बाइक सवार हथियारबंद हमलावरों ने अंधाधुंध फायरिंग की. फायरिंग की घटना में पूजा समिति के सदस्य सहित चार लोगों को गोली लग गई. फायरिंग के बाद बाइक सवार हथियारबंद सभी बदमाश हथियार लहराते हुए घटनास्थल से फरार हो गए.
घटना जिले के नवादा थाना के मौलाबाग की है. घटना को लेकर आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही नवादा थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर जांच में जुट गई.
एक जख्मी ने बताया कि वे लोग रविवार की अहले सुबह पंडाल में कुर्सी लगाकर बैठे हुए थे. इस दौरान दो बाइक पर सवार कुछ हथियारबंद बदमाश पंडाल में आए और अंधाधुंध फायरिंग करनी शुरू कर दी जिसमें सभी लोगों को गोली लग गई.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
इसके बाद वे लोग वहां से फरार हो गए. हालांकि हथियारबंद बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग क्यों की? इसका कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है. बहरहाल, पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है.