डेस्क- सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे BJP के विधान पार्षद अशोक अग्रवाल के भतीजे को थप्पड़ मारा गया है. थप्पड़ मारने वाला कोई आम व्यक्ति नहीं बल्कि कटिहार रेल एसपी डॉ. संजय भारती हैं। यह घटना दुर्गा पूजा मेला घूमने के दौरान हुआ है.
बताया जाता है कि गौतम अपनी पत्नी और बच्चों के साथ पूजा पंडाल देख रहा था तभी किसी बात को लेकर कटिहार रेलवे एसपी डॉ. संजय भारती उनसे बदसलूकी करने लगे और एमएलसी के भतीजे को थप्पड़ मार दिया।
एमएलसी के भतीजे को थप्पड़ मारते रेल एसपी का वीडियो वहां खड़े एक एडवोकेट ने बना लिया। जिसे बाद में सोशल मीडिया पर डाल दिया. देखते देखते वीडियो वायरल हो गया.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
घटना की जानकारी मिलने के बाद बीजेपी एमएलसी अशोक अग्रवाल ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को वायरल वीडियो भेजा और थप्पड़ मारने वाले रेल एसपी पर कार्रवाई करने की मांग की है। अब देखना होगा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस मामले में क्या कार्रवाई करते हैं?