डेस्क- पश्चिम बंगाल के झालदा की कांग्रेस पार्षद पूर्णिमा कान्दू की रहस्यमयी तरीके से मौत हो गई है. पूर्णिमा कान्दू की इस तरह से हुई मौत से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई.
मिली जानकारी के अनुसार पूर्णिमा के पुत्र एवं पुत्री शुक्रवार शाम पूजा देखने निकले थे. घर लौट कर देखा मां पूर्णिमा पलंग पर बेहोशी के हालत में पड़ी हुई है. तुरंत पड़ोसियों को इसके बारे में जानकारी दिया गया. पड़ोसियों के मदद से पूर्णिमा को झालदा प्रखंड एक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
पूर्णिमा के भतीजा तथा वर्तमान में झालदा नगर पालिका के दो नंबर वार्ड के तृणमूल पार्षद मिथुन कान्दू ने कहा कि पैसे के लेनदेन को लेकर एक साजिश के तहत पूर्णिमा कान्दू की हत्या की गई है. उन्होंने हत्याकांड की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
जिला कांग्रेस के अध्यक्ष नेपाल महतो ने कहा एक स्वस्थ महिला कि मौत अचानक किस तरह से हुई है. इसकी जांच आवश्यक है. इसलिए शव का पोस्टमार्टम किया जाना चाहिये.
बता दें कि 13 मार्च 2022 को अपराधियों ने पूर्णिमा के पति कांग्रेस पार्षद तपन कान्दू की हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड के बाद पूर्णिमा ने हत्याकांड के लिए सीबीआई जांच की मांग की थी. सीबीआई इस हत्या की जांच कर ही रही थी कि इसी बीच पूर्णिमा की रहस्यमय मौत हो गई. पूर्णिमा की मौत से कई सवाल उठ रहे हैं.