डेस्क- गुजरात के मेहसाणा जिले के कदी तालुका में जसलपुर गांव के पास एक निजी कंपनी की दीवार गिरने से छह लोगों की मौत हो गई है। 4-5 मजदूरों के अब भी फंसे होने की आशंका है। जबकि कई लोगों को मौके पर बचाया भी गया.
पुलिस की ओर से बताया गया कि जसलपुर गांव में एक फैक्टरी के लिए भूमिगत टैंक बनाने के वास्ते कई मजदूर गड्ढा खोद रहे थे, तभी मिट्टी धंस गई और वे जिंदा दब गए.
पीएम मोदी ने गुजरात के इस हादसे को लेकर दुख व्यक्त किया है। सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर उन्होंने कहा कि गुजरात के मेहसाणा में दीवार गिरने से हुई दुर्घटना अत्यंत दुखद है। इसमें जिन्होंने अपनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी शोक-संवेदनाएं। ईश्वर उन्हें इस पीड़ा को सहन करने का संबल प्रदान करे। इसके साथ ही मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
घटना पर मुआवजे की घोषणा की गई है. पीएमओ की ओर से बताया गया, दुर्घटना में प्रत्येक मृतक के निकटतम परिजन को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी. जबकि घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)