यूपी- यूपी के प्रतापगढ़ में एक तीन मंजिला मकान में रखे गए पटाखे में विस्फोट हो गया जिसके कारण इमारत ढह गई. इमारत ढहने से एक व्यक्ति की मौत हो गई वहीँ कई लोग घायल हो गए हैं. मृतक की पहचान लाइसेंसी पटाखा निर्माता और कटरा मेदनीगंज निवासी मुख्तार अहमद के रूप में हुई है. विस्फोट अहमद के घर के अंदर ही हुआ.
पटाखों के विस्फोट की घटना इतनी भयंकर थी कि दूसरी और तीसरी मंजिल के परखचे उड़ गए, इलाका थर्रा उठा। दीवारें धराशायी हो गईं और पिलर क्षतिग्रस्त हो गए। धमाके से आसपास के घरों में भी दरार आ गई है.
सूचना मिलते ही दमकलकर्मी घटनास्थल पर पहुंच गए थे और फौरन राहत-बचाव अभियान शुरू किया. जिले के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे थे. धमाके के वक्त घर में छह वर्षीय शहनवाज और तीन वर्षीय सफान मौजूद थे, जिनका कोई पता नहीं चल सका। पुलिस टॉर्च की रोशनी में मकान की दूसरी मंजिल के मलबे में उन्हें ढूंढ़ती रही। मलबा करीब 200 मीटर की दूरी तक बिखर गया।
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
बताया गया कि आगामी दशहरा और दीवाली त्योहारों के कारण, मुख्तार अहमद ने अपने घर की ऊपरी मंजिल पर बड़ी मात्रा में आतिशबाजी का भंडारण किया था. देर रात एक शक्तिशाली विस्फोट हुआ, जिससे गैस सिलेंडर भी फट गया और ऊपरी मंजिल ढह गई.