रांची- राजधानी रांची में झारखंड सशस्त्र बल ने मां दुर्गा का आह्वान कर भव्य फूलपाति यात्रा निकाली. इस दौरान मां शक्ति का आह्वान किया गया और मां की पालकी निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में जवान और उनके परिजन शामिल हुए.
यात्रा की शुरुआत झारखंड सशस्त्र बल परिसर से हुई. यात्रा जैप परिसर के देवी स्थान से शुरू होकर नेपाल हाउस के पीछे अस्पताल मैदान में समाप्त हुई. यात्रा में आगे-आगे कुंवारी कन्याएं मां दुर्गा के नौ स्वरूपों के रूप में धर्म ध्वजा लेकर चल रही थीं. इस दौरान रास्ते में पड़ने वाले नौ वृक्षों की भी जवानों ने पूजा की. इस दौरान जवानों ने फायरिंग कर माँ दुर्गा को सलामी दी.
रांची के जेएपी-1 में वर्ष 1880 से ही नवरात्रि के दौरान अनोखे तरीके से पूजा की जाती है. दुर्गा पूजा में शक्ति की देवी की पूजा के साथ-साथ जेएपी 01 में प्रकृति की भी पूजा की जाती है. यहां पूजा के लिए मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित नहीं की जाती है, बल्कि यहां एक कलश स्थापित किया जाता है और नौ दिनों तक पूजा की जाती है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)