रांची- इन दिनों नवरात्र का पावन त्यौहार चल रहा है. लेकिन बारिश ने इस त्यौहार की रौनक को फीका कर दिया. मंगलवार से ही रांची समेत राज्य भर में बारिश हो रही है.
तेज बारिश और बिजली कड़कने की वजह से शहरभर की बिजली व्यवस्था चरमरा गयी है. त्यौहार में घंटों बजली नहीं रहने से लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.
बिहार-झारखंड से लेकर राजस्थान और यूपी तक जोरदार बारिश हो रही है, जिससे दुर्गा पूजा का मजा फीका पड़ रहा है. लोग पंडाल और मेला घूमने नहीं निकल रहे हैं.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
मौसम विभाग ने भी कहा है कि आने वाले दिनों में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा, जिससे लोगों की चिंता और बढ़ गई है. लक्षद्वीप पर बने चक्रवाती परिसंचरण के प्रभाव से 9 अक्टूबर के आसपास लक्षद्वीप और इसके सटे दक्षिण-पूर्व, पूर्वी मध्य अरब सागर में एक कम दबाव का क्षेत्र विकसित होने की संभावना है, जिसके चलते कई राज्यों में भारी बारिश होने का अनुमान है.
वहीं, मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा, और दुर्गा पूजा के दौरान कई क्षेत्रों में बारिश की संभावना बनी हुई है. विभाग ने बताया कि 11 अक्टूबर तक आसमान में बादल छाए रहेंगे, और गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है. इसके साथ ही, एक अलर्ट भी जारी किया गया है.