डेस्क- राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल ने मंगलवार को हरियाणा में आम आदमी पार्टी के फ्लॉप शो पर तीखा हमला किया. उन्होंने कहा कि पार्टी सिर्फ कांग्रेस से बदला लेने के लिए हरियाणा में उतरी.
स्वाति मालीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया. इसमें उन्होंने कहा कि उन्होंने मुझ पर बीजेपी का एजेंट होने का झूठा आरोप लगाया है, जबकि आज वे इंडिया गठबंधन के जरिए कांग्रेस के वोट काटकर उसे धोखा दे रहे हैं. सबकुछ भूल जाइए, उन्होंने तो विनेश फोगाट को हराने के लिए उम्मीदवार भी खड़े कर दिए.
स्वाति मालीवाल ने आगे कहा कि आखिर ऐसा क्यों हो गया है कि वे अपने गृह राज्य में अपनी जमा-पूंजी भी सुरक्षित नहीं रख पा रहे हैं? अभी भी समय है – अपना अहंकार त्यागें, अपनी धुंधली दृष्टि को साफ करें, ड्रामा बंद करें और लोगों के लिए काम करें.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
बता दें कि हरियाणा चुनाव की दौड़ में आप कहीं नजर नहीं आ रही है. हरियाणा में लगातार तीसरी बार सत्ता में आने की उम्मीद कर रही बीजेपी आगे चल रही है. सुबह बढ़त बनाने वाली कांग्रेस पिछड़ चुकी है.