डेस्क- उत्तर प्रदेश के बिजनौर से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहां एक मां ने पति से विवाद के चलते अपने दो माह के बच्चे को तालाब में फेंक दिया. घटना में मासूम की मौत हो गई. सीसीटीवी कैमरे की वजह से पूरी घटना का खुलासा हुआ और पुलिस ने आरोपी मां को हिरासत में ले लिया.
जानकारी अनुसार, आरोपी महिला चांदनी की शादी थाना नूरपुर के मोहल्ला मोरना निवासी सलीम से हुई थी. सलीम दिल्ली में फूल डेकोरेटिंग का काम करता है. चांदनी अपने दो माह के बेटे को लेकर पति सलीम से मिलने दिल्ली गई थी, जहां गुजारा भत्ता देने या तलाक देने की बात करते हुए पति सलीम से उसका विवाद हो गया. पति सलीम ने चांदनी से कहा था कि अगर वह उसका बच्चा लौटा देगी तो वह उसे तलाक दे देगा.
चांदनी अपने पति द्वारा खर्च के लिए पैसे न देने से इतनी परेशान हो गई कि शनिवार को दिल्ली से लौटी और रात 8 बजे उसने अपने बेटे हुसैन को मेवानवाड़ा रोड पर ईदगाह गेट चौराहे के पास तालाब में फेंक दिया. फिर वह वापस घर आ गई. जब परिजनों ने उससे बच्चे के बारे में पूछा, तो चांदनी ने बताया कि उसने बच्चे को तालाब में फेंका है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
फिर रात 9 बजे उसकी दो बहनें और उसका भाई उसे लेकर तालाब पर गए और बच्चे को तालाब से बाहर निकाला. लेकिन तब तक बच्चे की डूबने से मौत हो चुकी थी. मामा-मौसी बच्चे के शव को उठाकर ले आए. फिर चांदनी बच्चे के शव को झाड़ियों के पास कूड़े के ढेर में फेंककर फरार हो गई. पुलिस ने पति सलीम की शिकायत पर चांदनी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उससे पूछताछ कर रही है.