जमुई- जमुई के देवाचक गांव में मामूली विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई है. इस मारपीट में दोनों पक्ष की ओर से आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घटना मलयपुर थाना क्षेत्र की है।
बताया जा रहा है कि देवाचक स्थित शिव मंदिर के पास दुर्गा पूजा को लेकर कलश स्थापना किया गया था। जिसको लेकर सुबह शाम भक्ति गाना बजाया जाता था। सोमवार को किसी ने बिजली पोल में लगे लाउडस्पीकर को खोल कर धान खेत में फेंक दिया।
पूछताछ के दौरान ही विवाद बढ़ गया। जिससे दोनों तरफ से लाठी डंडे चलने लगा। स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना मलयपुर पुलिस को दी गई। जिसके बाद सभी को थाना लाया गया.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
हालांकि स्थानीय जनप्रतिनिधियों के हस्तक्षेप से दोनों पक्षों में समझौता करा दिया गया। बता दें कि देवाचक गांव स्थित महादलित टोला में कई लोगों ने इसाई धर्म को अपना लिया है। जिसको लेकर वहां कई बार मारपीट की घटना भी घट चुकी है।