पटना- जमीन के बदले नौकरी मामले में लालू प्रसाद यादव समेत सभी आरोपियों को कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने लालू प्रसाद यादव सहित सभी आरोपियों को एक-एक लाख रुपये के मुचलके पर जमानत दे दी है. इस मामले की अगली सुनवाई 25 अक्टूबर को होगी.
बेल मिलने के बाद तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर हमला बोला है. तेजस्वी यादव ने कहा, “हमें न्यायालय पर पूरा भरोसा है. जनता समझ चुकी है कि भाजपा किस तरह से राजनीतिक बदले की भावना से एजेंसियों का दुरुपयोग कर केस और मुकदमे दर्ज कराती है. तेजस्वी और लालू यादव ने भी कहा कि हमें न्यायालय पर पूरा भरोसा है.
वहीं, आरजेडी के मुख्य प्रवक्ता शक्ति यादव ने कहा है कि सत्य की जीत होती है और लैंड फॉर जॉब मामले में भी आज जिस तरह से जमानत मिली है, आप समझ लीजिए कि कोर्ट ने हमारे नेता के साथ न्याय करने का काम किया है. लैंड फॉर जॉब मामला मनगढ़ंत है और एजेंसी का दुरुपयोग कर केंद्र में बैठी हुई सरकार लालू परिवार को परेशान कर रही है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)