रांची- धनबाद के बाघमारा विधानसभा क्षेत्र में शनिवार को कांग्रेस का संवाद कार्यक्रम हुआ. इस दौरान प्रत्याशी समर्थकों ने जमकर हंगामा किया. कार्यक्रम के दौरान पूर्व विधायक जलेश्वर महतो और कांग्रेस नेता रोहित यादव के समर्थकों के बीच नारेबाजी को लेकर विवाद बढ़ गया, जो कि मारपीट में तब्दील हो गई. सारा हंगामा पूर्व केंद्रीय मंत्री के सामने ही हुआ.
दरअसल, कांग्रेस पार्टी विधानसभा में बेहतर प्रत्याशी उतारने को लेकर जनसंवाद लक्ष्य कार्यक्रम कर आपसी एकता को मजबूत करने का प्रयास कर रही है. इसी कड़ी में बाघमारा विधानसभा अंतर्गत श्यामडीह में कांग्रेस के जनसंवाद अभियान लक्ष्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय शामिल हुए.
इस मौके पर बाघमारा विधानसभा चुनाव में दावेदारी करने वाले प्रत्याशी और उनके समर्थक उपस्थित थे. कार्यक्रम के दौरान पूर्व विधायक जलेश्वर महतो और कांग्रेस नेता रोहित यादव के समर्थकों के बीच नारेबाजी को लेकर विवाद बढ़ गया और देखते देखते हाथापाई होने लगी . सारा हंगामा पूर्व केंद्रीय मंत्री के सामने ही हुआ. हालांकि घटना पर पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस बार कॉग्रेस कार्यकर्ताओं में पूरा जोश है. हम जहां भी लड़ेंगे जीतेंगे.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)