शेखपुरा- बिहार के शेखपुरा से बड़े हादसे की खबर आ रही है जहां खनन के दौरानपहाड़ का बड़ा हिस्सा टूटकर नीचे गिर गया। इस हादसे में पहाड़ के नीचे काम कर रहे तीन कामगार गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए पावापुरी रेफर किया गया है।
खनन का काम नटराज कंट्रक्शन द्वारा चकंदरा पहाड़ में किया जा रहा है। हादसे के बाद खनन एजेंसी के मुंशी और मैनेजर समेत सभी कर्मी मौके से फरार हो गए हैं। बताया जा रहा है कि पहाड़ गिरने से पत्थर के नीचे कई वाहन भी दब गए हैं। कई और लोगों के मलबे मे दबे होने की आशंका भी जताई जा रही है।
घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस और जिला प्रशासन की टीम पहुंची है। रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। मलबा हटकर उसके नीचे दबे वाहनों तथा संभावित कामगारों को निकालने का प्रयास किया जा रहा है।
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)