मधेपुरा- मधेपुरा में खुदाई के दौरान प्राचीन शिव मंदिर और शिवलिंग का अवशेष मिला है. खुदाई के दौरान कई बड़े-बड़े पत्थर भी मिले हैं. अवशेष मिलने के बाद स्थानीय लोगों ने इस जगह पर शिव मंदिर बनाने की मांग की है.
जानकारी अनुसार, कुमारखंड प्रखंड के लक्ष्मीपुर चंडी स्थान पर पंचायत सरकार भवन और नवरात्र के मेले के मंच निर्माण के लिए जेसीबी मशीन से खुदाई चल रही थी. इसी दौरान पत्थर निकलने लगे. पत्थरों को जब साफ किया गया तो पता चला कि ये तो शिवलिंग का अवशेष है. फिर और खुदाई की गई तो शिवलिंग और नाग देवता का अवशेष मिला.
घटना की जानकारी पूरे इलाके में जंगल की आग की तरह फैल गई और देखते ही देखते वहां श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी.स्थानीय लोगों ने तुरंत इन अवशेषों की पूजा-अर्चना भी शुरू कर दी.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
खुदाई में शिवलिंग मिलने के बाद स्थानीय लोगों ने वहां पंचायत सरकार भवन का निर्माण रोकने की मांग की है और उसकी जगह शिव मंदिर बनाने की मांग की है. लोगों का कहना है कि खुदाई में मिला अवशेष अत्यंत ही प्राचीन है. ऐसे में सरकार को इसे संरक्षित करना चाहिए और यहां शिव मंदिर बनाना चाहिए.
प्राचीन शिव मंदिर और शिवलिंग के अवशेष मिलने की खबर के बाद प्रशासन भी सक्रिय हो गया. प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचलाधिकारी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और मामले की जांच का आश्वासन दिया.