डेस्क- सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने गुरुवार को एक मामले की सुनवाई के दौरान अधिवक्ता को जमकर फटकार लगाई. कहा कि भेल ही मैं थोड़े वक्त के लिए ही सही, पर मैं अभी-भी इस अदालत का प्रभारी हूं.
दरअसल, एक मामले की सुनवाई के दौरान वकील ने बताया कि उन्होंने कोर्ट मास्टर के साथ मध्यस्थता आदेश के विवरण को क्रॉस-चेक किया था. इस पर सीजेआई ने कहा कि आपकी कोर्ट मास्टर से ये पूछने की हिम्मत कैसे हुई कि मैंने अदालत में क्या फैसला सुनाया?
कल आप मेरे घर में आएंगे और मेरे निजी सचिव से पूछेंगे कि मैं क्या कर रहा हूं क्या वकील अपना सेंस खो चुके हैं? मैं अभी-भी इस अदालत का प्रभारी हूं, भले ही कुछ वक्त के लिए. अदालत में ये मेरे आखिरी दिन हैं, इन मजेदार ट्रिक्स को दोबारा न आजमाएं.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
बता दें कि सीजेआई 10 नवंबर को सेवानिवृत्त होंगे. इससे पहले मुख्य न्यायाधीश ने पीठ को संबोधित करते वक्त अनौपचारिक शब्द में हां का इस्तेमाल करने के लिए एक याचिकाकर्ता की खिंचाई की थी और कहा कि ये एक कॉफी शॉप नहीं है. यहां हां-हां क्या है? मुझे इस, हां-हां से बहुत एलर्जी है. इसकी अनुमति नहीं दी जा सकती है.